Bihar News : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर नवादा डीएम की अपील, कहा : फहराएं तिरंगा, सेल्फी क्लिक कर करें अपलोड
NAWADA :नवादा में स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। डीएम आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेवासियों से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है।
डीएम आशुतोष वर्मा ने जिलेवासियों से "हर घर तिरंगा" अभियान पर स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों, दुकानों आदि पर झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए राष्ट्र की आन-बान-शान तिरंगा को फहराने की अपील की है। डीएम ने तिरंगे के साथ सेल्फी, रील और वीडियो झंडे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति झंडा गीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड करने की अपील की।
बता दें कि 'हर घर तिरंगा' अभियान सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू की गई एक पहल है, जिसके तहत लोगों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है।