Bihar : दहेजलोभियों की भेंट चढ़ी नवादा की बेटी, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप, 4 माह की थी प्रेग्नेंट
NAWADA : नवादा की बेटी दहेजलोभियों की भेंट चढ़ गयी है। जी हां, विवाहिता के परिवारवालों का आरोप है कि दहेज में लग्जरी कार नहीं मिलने के बाद ससुरालवालों ने गर्भवती बहू की गला घोंट कर हत्या कर फांसी पर लटका दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में पंखे से दुपट्टा से लटकता हुआ विवाहिता का शव बरामद किया।
ये घटना मृतका के ससुराल गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा रोड मोहल्ले में घटित हुई है। मृतका की मां नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के डीह मोहल्ला निवासी प्रियंका वर्मा और पिता प्रभुचरण कुमार ने पति, ससुर और सास समेत चार आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
मृतक की मां ने मृतका के पति मोहित कुमार और ससुर मनोज कुमार और सास सुनीता देवी पर आरोप लगाया कि शादी में दिए गए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। शादी के बाद दहेज में लग्जरी कार की मांग करने लगे। उसकी बेटी गर्भवती थी और कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर विवाहिता को फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी गयी। मृतका के गले पर जख्म के निशान पाए गये हैं।
मृतका की मां ने बताया कि 18 फरवरी को बेटी कृति कुमारी की मोहित कुमार के साथ गया में हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से शादी किया था। शादी में हमने 15 लाख रुपये नगद और 100 ग्राम सोने के जेवरात समेत अन्य सामान दहेज में दिया था लेकिन ससुराल वाले दहेज लोभी थे और शादी के एक माह बाद ही कार की डिमांड करने लगे और बेटी को प्रताड़ित करने लगे। वहीं, डिमांड नहीं पूरी होने पर बेटी जो 04 माह की गर्भवती थी, उसकी गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया गया।
घटना के बाद सभी ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं। मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने पति, ससुर समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल गया में कराया गया। पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं पर तहकीकात कर रही है।