BIG NEWS : जेब में मोबाइल रखने वाले सावधान, पॉकेट में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, हादसे में झुलसा युवक का पैर

Edited By:  |
Reported By:
 Mobile kept in pocket explodes in Nawada  Mobile kept in pocket explodes in Nawada

NAWADA : नवादा में एक बड़ी घटना हुई है, जहां एक शख्स की जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट कर गया। इस हादसे में पीड़ित के पैर बुरी तरह झुलस गये हैं, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि ये मोबाइल VIVO कंपनी का था, जो जेब में ही अचानक ब्लास्ट कर गया। फिलहाल इस हादसे के बाद पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी शख्स नवादा के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजादेवर गांव का निवासी बताया जा रहा है।

पीड़ित शख्स की माने तो उसकी पॉकेट में मोबाइल था, जो अचानक ब्लास्ट कर गया। साथ ही उसने कहा कि इस घटना के बाद अब ये तय हो गया है कि मोबाइल फोन भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।