Bihar News : नवादा में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ, अधिकारियों ने सड़क पर झाड़ू लगा दिया स्वच्छता का संदेश
NAWADA :पूरे भारतवर्ष में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज नवादा में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है।
रजौली नगर पंचायत में ‘स्वच्छता ही संस्कार है और स्वभाव ही स्वच्छता है’ कार्यक्रम के तहत एसडीपीओ गुलशन कुमार और एलआरडीसी प्रमोद कुमार नगर पंचायत के लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू कुमार और अन्य वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा रजौली के बजरंगबली चौक पर सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर अधिकारियों ने आम लोगों के साथ सड़कों पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियानों के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है।
इस दौरान अधिकारियों ने आम लोगों के साथ जिले को स्वच्छ बनाए रखने के अपील की गई और नगर को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलायी गयी, जिसमें सभी लोगों ने जिले को स्वच्छ रखने की शपथ ली। रजौली के SDPO गुलशन कुमार ने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता अपने व्यवहार में लानी चाहिए, तभी स्वच्छ भारत का विकास हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता दिवस मनाए जाने को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन नगर पंचायत रजौली द्वारा किया जा रहा है। यह स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत 17 सितंबर को श्रमदान एवं स्वच्छता पदयात्रा के रूप मे की गई। स्वच्छता पखवाड़ा मूल रूप से आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए है। इसके तहत पूरे नगर पंचायत में जनजागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यशाला, सफाईमित्र सुरक्षा शिविर, क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, विशेष साफ-सफाई इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, एसडीपीओ गुलशन कुमार ने लोगों से अपील की कि घर के कचरों का फैलाव इधर-उधर न करके डस्टबिन में रखें। साथ ही घर से डस्टबिन में रखे कचरे को नगर पंचायत द्वारा सड़कों पर रखे बड़े डस्टबिन में डालें। इस दौरान वार्ड पार्षद संतोष कुमार वर्मा, मुकेश यादव, धीरज कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार, बब्लू कुमार, गोपाल सिंह के अलावे दर्जनों सफाईकर्मी एवं नगर पंचायतवासी ने भाग लिया।