लंबी छुट्टी पर गये केके पाठक : नये टीचर्स की पोस्टिंग का इंतजार और हुआ लंबा, जानिए कबतक अवकाश पर रहेंगे अपर मुख्य सचिव

Edited By:  |
Reported By:
KK Pathak went on long leave KK Pathak went on long leave

PATNA :शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से जुड़ी एक बड़ी ख़बर आ रही है कि उन्होंने 31 जनवरी तक अपनी छुट्टी बढ़वा ली है। वे 31 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसकी पुष्टि की है।


लंबी छुट्टी पर गये केके पाठक

आपको बता दें कि इससे पहले वे 8 से 16 जनवरी तक अवकाश पर थे जबकि 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश था इसलिए अब उन्होंने 18 जनवरी से 31 जनवरी तक अवकाश पर जाने का आवेदन दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से केके पाठक के अवकाश विस्तार संबंधी अधिसूचना गुरुवार को जारी होने की संभावना है।


ये भी पढ़ें : एक्शन में शिक्षा विभाग : हड़ताल पर रहे शिक्षक और कर्मियों की मांगी सूची, तीन दिनों का दिया अल्टीमेटम


BPSC शिक्षकों की पोस्टिंग प्रक्रिया लटकी

फिलहाल माना जा रहा है कि उनके वापस लौटने तक शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव अपर मुख्य सचिव का कामकाज देखते रहेंगे। गौरतलब है कि केके पाठक की गैरमौजूदगी की वजह से नवनियुक्ति शिक्षकों की पोस्टिंग की प्रक्रिया लटक गयी है। आपको बता दें कि मकर संक्रांति के दिन यानी 15 जनवरी से ही सॉफ्टवेयर के जरिए नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग होनी थी। रेंडमाइजेशन से स्कूलों का आवंटन किया जाना था लेकिन अब टीचर्स का इंतजार लंबा होता जा रहा है।


Copy