नवादा में दबंगों की दबंगई : एक ही परिवार की 3 महिलाओं को किया अगवा, इलाके में मचा कोहराम, सैकड़ों लोगों ने किया थाने का घेराव
NAWADA :नवादा में दबंगों ने एक ही परिवार के तीन महिलाओं अपहरण कर लिया, जिसके बाद परिजनों ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर सकुशल बरामदगी का मांग करते हुए दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है। ये घटना जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के अरियन ग्राम के जयप्रकाश नगर की है।
नवादा में दबंगों की दबंगई
अपहरण के 48 घंटे बाद भी महिलाओं की बरामदगी नहीं होने पर परिजन आक्रोशित हैं। पीड़ित परिजनों ने नवादा भीम आर्मी संगठन की मदद लेकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए शहर भ्रमण किया और हिसुआ थाने का घेराव किया।
दबंग अपराधी प्रवृत्ति के बताए जाते हैं। इन लोगों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज है। केस वापस लेने से इनकार करने पर दबंगों ने तीनों महिलाओं को अगवा कर लिया है। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राजवंशी ने कहा कि हिसुआ पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे है। पीड़ित परिवार काफी परेशान और भयभीत है।
सैकड़ों लोगों ने किया थाने का घेराव
घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक महिलाओं की बरामदगी नहीं कर पायी है। डीएसपी सुनील कुमार और प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि महादलित परिवारों के साथ दबंगों द्वारा किसी भी घटना का अंजाम देने पर भीम आर्मी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ आज सैकड़ों महिलाएं और पुरुष द्वारा हिसुआ थाना का घेराव किया गया और अविलंब बरामदगी की मांग की गयी है। ये घटना रविवार को हुई है, तब थाने में सोमवार को पीड़ित के पुत्र द्वारा दिए आवेदन पर कांड संख्या 511/24 दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपी टुन्नी सिंह के एक पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है और अन्य की गिरफ्तारी और महिलाओं की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।