राज्य स्तरीय रबी कार्यशाला-2024 : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पदाधिकारियों से कहा, किसानों के बेहतर के लिए करना होगा उनसे संवाद

Edited By:  |
Reported By:
rajya astariye rabi karyashala-2024 rajya astariye rabi karyashala-2024

रांची: राजधानी रांची स्थितपशुपालन भवन हेसाग,हटिया में राज्य स्तरीय रबी कार्यशाला-2024 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कार्यक्रम का दीप जला कर उद्घाटन किया. इस मौके पर विभाग के पदाधिकारी और कृषि वैज्ञानिक भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि प्रत्येक साल इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं ताकि और बेहतर किया जा सके. किसानों को कैसे बेहतर बनाएं इस पर चर्चा हो रही है. उम्मीद है कि जो विभाग में नए पदाधिकारी आए हैं वो अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. मंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि किसानों के बेहतर के लिए आपको फील्ड में रहना होगा. किसानों से संवाद करना होगा. उनकी समस्याओं को जानना होगा.

वहीं इस मौके पर कृषि सचिव ने कहा कि किसान अन्न दाता हैं. इसके बिना एक दिन गुजारने की कल्पना नहीं कर सकते. राज्य में खेती में कई मुकाम हमने हासिल की है. किसान का इनकम बढ़ाने के लिए सबकी भागीदारी होनी चाहिए.