JHARKHAND NEWS : रांची में कई छात्र नेताओं ने RJD का थामा दामन, पार्टी में जोश और उत्साह का माहौल
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में कई छात्र नेताओं ने सोमवार को आजसू छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गये. इस अवसर परयुवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादवऔरराजद प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादवने छात्रों का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित कर सदस्यता दिलाई.
राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने अपने संबोधन में कहा, "राष्ट्रीय जनता दल के विचार और नेतृत्व से प्रेरित होकर आज बड़ी संख्या में छात्र हमारे साथ जुड़े हैं. यह केवल एक शुरुआत है. हमारा उद्देश्य राजद को हर स्तर पर मजबूत करना और इसे देशभर में विस्तार देना है. युवा शक्ति ही भविष्य की धुरी है, और हमें इसे सही दिशा में ले जाना है."
वहीं राजद प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,"आज का छात्र जागरूक है और उसे समझ आ गया है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर ही एक बेहतर राज्य और समाज का निर्माण संभव है. हम युवाओं के सहयोग से राज्य और देश में नई ऊर्जा का संचार करेंगे."
रांची से विशाल की रिपोर्ट---