JHARKHAND NEWS : रांची में बन रहे फ्लाइओवर का पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने राजधानी रांची के सिरम टोली में बन रहे फ्लाइओवर का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कर कामकाज का जायजा लिया. वहीं मंत्री बसंत सोरेन ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये ताकि समय रहते फ्लाईओवर का निर्माण हो सके और लोगों को सड़क जाम से मुक्ति मिल सके.

बता दें कि झारखंड में विधानसभा का चुनाव इस साल के अंत में होना है. लिहाजा सरकार सभी विभागों की कामकाज को लेकर काफी सक्रिय हो गई है. इसी कड़ी में मंत्री बसंत सोरेन आज सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे. रांची शहर की ट्रैफिक समस्या को नियंत्रित करने का सिरमटोली फ्लाईओवर एक बेहतरीन विकल्प है. इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में विलंब नहीं हो, इसको लेकर अभी हाल ही में चंपाई सोरेन ने भी फ्लाईओवर का निरीक्षण किया था. अब बसंत सोरेन भी निरीक्षण कर विभागीय सचिव एवं मौके पर मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर समेत इंजीनियर से बातचीत की और सितंबर के महीने तक इस फ्लाईओवर को कंप्लीट करने का निर्देश दिया.