JHARKHAND ELECTION 2024 : झामुमो ने बाबूलाल मरांडी पर आचार संहित उल्लंघन का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

NEWS DESK : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच झामुमो ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है. झामुमो ने बुधवार को गिरिडीह के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी को पत्र लिखा है. झामुमो ने दो तस्वीरें भेजी है. इसकी प्रति मुख्य निर्वाचन आयुक्त और झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी भेजी है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पत्र के साथ बाबूलाल मरांडी की 2 तस्वीरें संलग्न कर कहा है कि ये दोनों फोटो सोशल मीडिया में वायरल हैं. झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गिरिडीह के जिला निर्वाची पदाधिकारी को संबोधित पत्र में कहा है कि 28-धनवार विस क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने मतदान के समय आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

पत्र में लिखा गया है कि 20 नवंबर को हो रहे झारखंड विधानसभा चुनाव में धनवार से भाजपा प्रत्याशी ने मतदान के दौरान अपनी तस्वीर खिंचवाकर सार्वजनिक की है. यह आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध है. एक मतदाता के तौर पर यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 का उल्लंघन है. झामुमो प्रवक्ता ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.