JHARKHAND ELECTION 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरा चरण में सुबह 9:00 बजे तक 12:71 प्रतिशत मतदान
रांची : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को सुबह 7 बजे से हो रही है. राज्य में 38 सीटों पर मतदान हो रही है. सुबह 9 बजे तक झारखंड में 12.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. सिल्ली में 17.02 प्रतिशत, खिजरी - 15.39 %, लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 16.20%,पाकुड़ विधानसभा में 15.21%,महेशपुर विधानसभा में 17.52%.... मतदान हुआ है.
वहीं 34 गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 09 बजे - 13.59 %
35 बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 09 बजे - 13.6 %
36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 09 बजे - 10.23 %
37 चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 09 बजे - 14.8 %
13-मधुपर वि०स०नि०क्षे०:14.05%,14-सारठ वि०स०नि०क्षे०:16.33%,15-देवघर वि०स०नि०क्षे०:12.88%मतदान हुआ है.
बता दें कि आज14,218बूथों पर सुबह7बजे से शाम5बजे तक वोटिंग होना है.31मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे तक मतदान होगा. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है.