JHARKHAND CHUNAV : रांची, हटिया, कांके, मांडर एवं तमाड़ में 93 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल करेंगे 19.85 लाख मतदाता

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand chunav jharkhand chunav

रांची: जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर सोमवार शाम को थम गया. इन विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होगा. 1997 मतदान केंद्रों पर बुधवार सुबह 7:00 से शाम 5:00 तक वोटिंग होगी जबकि 88 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 से शाम 4:00 तक मतदान होगा.

सबसे अधिक 57 केंद्र तमाड़, 21 केंद्र कांके और 10 केंद्र मांडर में है. रांची, हटिया, कांके, तमाड़ और मांडर विधानसभा में कुल 93 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 19 लाख 85 हज़ार 583 मतदाता इनके किस्मत का फैसला करेंगे. सबसे अधिक प्रत्याशी हटिया में 27 है. सबसे कम 13 प्रत्याशी कांके विधानसभा क्षेत्र में है. इन पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 2085 मतदान केंद्र हैं. इसमें 1715 संवेदनशील बूथ हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए 8340 मतदान कर्मी लगाए गए हैं जो आज रवाना होंगे.

रांची में 18 प्रत्याशी, हटिया में 27, कांके में 13, तमाड़ में 18 एवं मांडर में 17 प्रत्याशी मैदान में हैं.