केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा : झारखंड से मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं, ये प्रदेश व यहां की जनता अद्भुत

Edited By:  |
kendriye mantri shivraj singh chauhan ne kaha kendriye mantri shivraj singh chauhan ne kaha

रांची: केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,संगठन मंत्री सहित भाजपा पदाधिकारियों को निवास पर आमंत्रित किया.सभी के साथ अनौपचारिक बैठक कर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने सभी पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर खुशीजाहिर की. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में कार्यरत सफाईकर्मी,लिफ्टमैन,खाना बनाने वाले कार्यकर्ता भाई बहन सहित सभी कर्मचारियों को चुनाव में अथक परिश्रम और सहयोग के लिए धन्यवाद किया. इस दौरान सभी कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों ने चौहान से अपने अनुभव साझा किए.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है, परिवार में कोई मंत्री रहता है, कोई मुख्यमंत्री रहता है, लेकिन सभी कार्यकर्ता एक परिवार है जो एक राष्ट्र पुनरुत्थान के मिशन में लगे हुए हैं. चुनाव में उन्होंने भी दिन और रात मेहनत की है. आज उन सभी से स्नेहिल मुलाकात कर चर्चा की है.

वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड से बड़ी मीठी स्मृतियाँ लेकर जा रहा हूँ. ये बड़ा अद्भुत प्रदेश है, यहां बहुत संभावनाएं हैं. यहां की जनता ने बहुत स्नेह और प्यार दिया है. कल चुनाव अभियान का अंतिम दिन था, आज यहां से प्रभारी के तौर पर विदा ले रहा हूं लेकिन केंद्रीय मंत्री के तौर पर झारखंड आता रहूंगा और अपने मंत्रालयों के माध्यम से झारखंड के विकास और यहां की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा.