झारखंड कैबिनेट की बैठक आज : सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
Edited By:
|
Updated :07 Jan, 2025, 01:06 PM(IST)
Reported By:
रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक प्रोजेक्ट भवन में आज शाम 4 बजे से होगी. नये साल में पहली बार कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है.
बता दें कि हेमंत सरकार की पिछली कैबिनेट की बैठक 24 दिसंबर 2024 को हुई थी. साल के अंतिम कैबिनेट की बैठक में झारखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था. मंत्रिपरिषद की बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. इस बैठक में कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी.