JHARKHAND NEWS : दुमका में मनाया जाएगा JMM का 46वां स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल

Edited By:  |
JMM's 46th foundation day will be celebrated in Dumka, senior leaders including Chief Minister Hemant Soren will participate. JMM's 46th foundation day will be celebrated in Dumka, senior leaders including Chief Minister Hemant Soren will participate.

दुमका :झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) आज, 2 फरवरी को अपना 46वां स्थापना दिवस समारोह 'झारखंड दिवस' के रूप में मनाने जा रहा है। इस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दुमका उपायुक्त ए. दोड्डे और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने शनिवार शाम को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

समारोह में शामिल होंगे पार्टी के दिग्गज नेता
झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के कई प्रमुख नेता शिरकत करेंगे, जिनमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, दुमका से झामुमो सांसद नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन सहित कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।

इस वर्ष का समारोह खास
इस वर्ष का स्थापना दिवस समारोह खास रहेगा, क्योंकि पिछले वर्ष, 2024 में जब झामुमो का स्थापना दिवस समारोह हुआ था, तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। उस समय चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और स्थापना दिवस में शामिल हुए थे। इस बार चंपाई सोरेन, जो पहले मुख्य अतिथि हुआ करते थे, अब झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इस बार हेमंत सोरेन फिर से मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की योजनाओं और आगामी रणनीतियों के बारे में जानकारी देंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात होंगे 400 से अधिक पुलिसकर्मी
दुमका शहर और गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा के लिए 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, जिसमें डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे। पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी और अन्य इलाकों में भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

यह स्थापना दिवस समारोह झामुमो के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बन चुका है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पार्टी के अन्य नेता सरकार की योजनाओं को कार्यकर्ताओं के बीच साझा करेंगे और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।