पटना में LNMI का 52वां स्थापना दिवस संपन्न : शैक्षणिक सुधारों पर दिया गया जोर, नई फैकल्टी और प्रोफेसर जोड़े जाने की घोषणा

Edited By:  |
Reported By:
52nd foundation day of LNMI concluded in Patna 52nd foundation day of LNMI concluded in Patna

PATNA : एलएन मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज की ओर से पटना में 52वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एस. सिद्धार्थ, पूर्व डायरेक्टर डॉ. एन. विजयलक्ष्मी और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

पटना में LNMI का 52वां स्थापना दिवस संपन्न

इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि संस्थान में कई नयी फैकल्टी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही नए प्रोफेसर भी संस्थान से जुड़ेंगे. संस्था में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था उपलब्ध हो, ये कोशिश की जा रही है.

नई फैकल्टी और प्रोफेसर जोड़े जाने की घोषणा

वहीं, कार्यक्रम में मौजूद संस्थान की पूर्व निदेशक डॉ. एन. विजयलक्ष्मी ने कहा कि स्टूडेंट्स को स्वामी विवेकानंद की बातों को हर दिन मंत्र की तरह याद करना चाहिए. सभी को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए और तब तक नहीं रुकना चाहिए, जबतक सफलता नहीं मिल जाती।