‘2 हजार में दम नहीं 25 हजार से कम नहीं' : मानदेय में वृद्धि को लेकर जीविका दीदियों का हल्लाबोल, दफ्तर में जड़ा ताला

Edited By:  |
Reported By:
 Jeevika didi uproar regarding increase in honorarium  Jeevika didi uproar regarding increase in honorarium

NAWADA : नवादा जिला के रजौली प्रखंड क्षेत्र के मानदेय में बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर जीविका दीदी ने अंधरवारी धरोहर सीएलएफ का घेराव किया है, जिसमें एमबीके रिंकू कुमारी द्वारा तालाबंदी किया गया है।

‘2 हजार में दम नहीं 25 हजार से कम नहीं'

जीविका दीदी ने अपनी मांग की पूर्ति नहीं होने पर आक्रोश का इजहार किया। उन्होंने ने बताया कि जीविका परियोजना में कार्यरत कैडरों के मानदेय प्रणाली ठीक नहीं है। कैडरों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है। बीपीएम द्वारा समय-समय पर नौकरी से निकाले जाने का धमकी दी जा रही है।

जीविका कार्यालय द्वारा संशोधित सामुदायिक कैडरों के मानदेय के लिए जारी आदेश कार्यालय वापसी लें अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। वेतन नहीं बढाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वेतन की बढ़ोतरी करने की जीविका दीदियों ने मांग की है। वेतन नहीं बढ़ाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

इनका कहना है की जीविका दीदी दिन-रात जमीन स्तर पर काम करती है लेकिन सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। प्रदर्शन के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक जीविका दीदी शामिल रहीं। सभी ने एक सुर में कहा कि वेतन में वृद्धि कर 25 हजार रुपये प्रति माह वेतनमान किया जाए।