हाय रे सिस्टम! : खाट पर लादकर मरीज को पार करानी पड़ी नदी, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत, अधिकारी और नेताओं की अनदेखी से ग्रामीण नाराज

Edited By:  |
Reported By:
 In Nawada the patient had to be carried across the river on a cot.  In Nawada the patient had to be carried across the river on a cot.

NAWADA : नवादा जिले के रजौली विधानसभा क्षेत्र के लोगों का दुर्भाग्य कहे या विडंबना...हालत ऐसे हो गये है कि शव को खाट पर रखकर नदी पार कराना पड़ रहा है। यहां चारपाई पर एक महिला का शव रखकर नदी को पार किया गया।

खाट पर लादकर मरीज को पार करानी पड़ी नदी

रजौली विधानसभा क्षेत्र के धमनी पंचायत के कुमहरूवा गांव से सटे खुरी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलातों का सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि कुमहरूवा गांव की रहने वाली आशा देवी नाम की महिला को अचानक पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद परेशान परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल के लिए भागे लेकिन बीच रास्ते में पड़ने वाली खुरी नदी में की जलधारा को मुश्किल से पार किया और अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने में देर हो गयी और महिला की मौत हो गयी।

इसके बाद शव को अस्पताल से घर लाने के लिए भी काफी जद्दोजहद करना पड़ा। खुरी नदी के तट तक महिला के शव को एंबुलेंस में लाया गया लेकिन इसके बाद मृतका के परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला के शव को चारपाई पर रख नदी पार किया और फिर घर पहुंचे।

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि खुरी नदी पर पुल का निर्माण होना चाहिए लेकिन लापरवाह अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इसी तरह गर्भवती महिलाओं को भी चारपाई पर लेटाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है।

इस घटना ने शासन-प्रशासन के विकास के दावों की पोल खोल दी है। इसे विडंबना कहे या दुर्भाग्य लेकिन विकास के दावों के बीच इस घटना ने जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।