BIG NEWS : नवादा में कार के इंजन से निकली भारी मात्रा में शराब, तस्करी के तरीके से पुलिसवाले भी हैरान, दो तस्कर गिरफ्तार
NAWADA :नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने लग्जरी कार के इंजन में छिपा कर लायी जा रही 114 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कार के इंजन से निकली भारी मात्रा में शराब
एसआई सन्नी कुमार और ASI पंचम लाल धीरज ने रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में यह कार्रवाई की है। जांच के क्रम में उत्पाद बलों ने रिनॉल्ट कार संख्या JH02BK 4248 के बोनट के अंदर इंजन के पास छिपाकर रखी कुल 114 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है।
वहीं, पुलिस ने मौके से कार पर सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़े शराब कारोबारी झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चंपारण थाना क्षेत्र के रामचक गांव के निवासी शफीक अंसारी के पुत्र अब्दुल वहाब और रामपुर गांव निवासी गणेश शर्मा के पुत्र सोनू पाण्डेय बताए जाते हैं।