BIG NEWS : पूर्व मंत्री बीमा भारती के आवास पर जमकर हंगामा, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेरा, पूरा मामला जान हो जाएंगे हैरान
PURNIA :बिहार की पूर्व मंत्री और रुपौली की पूर्व विधायक सह आरजेडी की प्रदेश महासचिव बीमा भारती के पूर्णिया के भिट्ठा गांव स्थित आवास पर जमकर हंगामा हुआ। बीमा भारती के आवास पर मौजूद हाउस गार्ड को लेकर हंगामा हुआ है।
बीमा भारती के आवास पर जमकर हंगामा
दरअसल, बीमा भारती के आवास पर मौजूद हाउस गार्ड को वापस लेने के लिए पूर्णिया पुलिस लाइन से गया पुलिस वापस लाने के लिए गया हुआ था, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन को घेरकर जबरदस्त हंगामा किया।
वहीं, बीमा भारती ने पूर्णिया पुलिस और जिला एसपी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेरकर भारी विरोध किया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों हत्या के एक मामले में बीमा भारती के पुत्र का नाम सामने आया था। कोर्ट से वारंट मिलने के बाद पूर्व मंत्री के घर की कुर्की-जब्ती की गयी थी जबकि पति अवधेश मंडल ने इसी मामले में कोर्ट में सरेंडर किया था।