BIG NEWS : बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सहरसा से आनंद विहार के लिए चलेगी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन
HAJIPUR :यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा सुपौल-सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर-सकरी-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते सहरसा और आनंद विहार के मध्य 05577/05578 गरीबरथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे ।
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनंद विहार गरीबरथ स्पेशल दिनांक 04.12.2024 से 31.12.2024 तक प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को सहरसा से 20.30 बजे प्रस्थान कर 20.50 बजे गढ़बरूआरी, 21.15 बजे सुपौल, 21.45 बजे सरायगढ़, 22.30 बजे निर्मली, 22.43 बजे घोघरडीहा रूकते हुए अगले दिन 00.13 बजे झंझारपुर, 00.40 बजे सकरी, 01.05 बजे दरभंगा, 02.20 बजे जनकपुर रोड, 03.10 बजे सीतामढ़ी, 03.50 बजे बैरगनिया, 05.30 रक्सौल, 06.40 बजे नरकटियागंज, 07.45 बजे बगहा रूकते हुए तीसरे दिन 02.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी संख्या 05578 आनंद विहार-सहरसा गरीबरथ स्पेशल दिनांक 06.12.2024 से 02.01.2025 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.10 बजे नरकटियागंज, 01.10 रक्सौल, 02.00 बजे बैरगनिया, 02.40 बजे सीतामढ़ी, 03.15 बजे जनकपुर रोड, 04.50 बजे दरभंगा, 06.00 बजे सकरी, 06.25 बजे झंझारपुर, 06.45 बजे घोघरडीहा, 08.03 बजे निर्मली, 08.30 बजे सरायगढ़, 09.30 बजे सुपौल, 09.45 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 10.30 बजे सहरसा पहुँचेगी ।
(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)