पूर्णिया सांसद धमकी प्रकरण : पप्पू यादव ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल, CBI से निष्पक्ष जांच की मांग

Edited By:  |
Reported By:
Pappu Yadav raised questions on police investigation Pappu Yadav raised questions on police investigation

PURNIA :बिहार के पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पूर्णिया पुलिस के खुलासे के बाद राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

पप्पू यादव ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल

पप्पू यादव ने पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के दावों को खारिज करते हुए कहा कि धमकी भरे कॉल और संदेशों की जांच अभी तक अधूरी है। उन्होंने सीबीआई जांच की मॉनिटरिंग हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि “मुझे अपनी सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है लेकिन इस मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है।”

सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे को लोकसभा में नहीं उठाएंगे बल्कि वहां विकास और जनहित के मुद्दों पर फोकस करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं।

CBI से निष्पक्ष जांच की मांग

पूर्णिया पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाले आरोपी रामबाबू यादव ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह वीडियो सांसद पप्पू यादव के करीबी के कहने पर बनाया गया था। आरोप है कि आरोपी को इस काम के लिए प्रलोभन दिया गया। पुलिस का दावा है कि सुरक्षा से जुड़े इस मामले को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।

पप्पू यादव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों और माफिया को बचाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “ऐसा लगता है कि साजिश का हिस्सा खुद पुलिस बन गई है।” मामले की गंभीरता को देखते हुए यह प्रकरण अब राजनीतिक और कानूनी बहस का केंद्र बन गया है।