Bihar : लोजपा (रा) कार्यालय में मनायी गयी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती, बच्चों के बीच बांटी गयी सामग्री

Edited By:  |
Reported By:
Birth anniversary of Dr. Rajendra Prasad celebrated in LJP R office Birth anniversary of Dr. Rajendra Prasad celebrated in LJP R office

PATNA :लोजपा (रा) के प्रदेश कार्यालय 1, व्हीलर रोड पटना में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जयंती समारोह धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाल प्रेम को बरकरार रखने के लिए युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री स्कूल बैग, कॉपी, कलम और बच्चों के लिए मिठाई बांटी।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा, युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, ललन पासवान, विष्णु पासवान, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश राज पासवान, अनुपम पासवान, प्रदेश महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह, कैप्टन नंद पासवान, अति पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, युवा के प्रधान महासचिव प्रकाश कुशवाह, युवा के प्रदेश महासचिव आदित्य पांडे, अमन कुमार, रिशु कुमार, कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश भारती, सह कार्यालय प्रभारी सुरेश पासवान तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार मौजूद थे।