दोस्त-दोस्त न रहा... : नवादा में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
Edited By:
|
Updated :28 Aug, 2024, 12:46 PM(IST)
Reported By:
NAWADA :नवादा में एक दोस्त ने एक दोस्त के सीने में गोली मार दी है। गोलीबारी की वारदात को उसवक्त अंजाम दिया गया, जब 14 साल का प्रेम अपनी पान की गुमटी खोल कर बैठा था, तभी किसी विवाद को लेकर उसने दोस्त राहुल कुमार के सीने में गोली मार दी।
गोलीबारी की घटना नवादा के राजेंद्र नगर स्थित सदर ब्लॉक के पास हुई है। गोलीबारी में घायल लड़के को गंभीर अवस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। गोलीबारी में घायल लड़का गोपाल नगर मोहल्ले के निवासी रंजित चौधरी का 14 साल का बेटा प्रेम कुमार है।
परिजनों ने गोपाल नगर मोहल्ले के निवासी राहुल कुमार पर गोली मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, डीएसपी अनोज कुमार पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गये हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।