नवादा में ठांय-ठांय : नशे में टल्ली युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत, इलाके में दहशत
NAWADA : नवादा में एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया। इस गोलीबारी में एक ग्रामीण के सीने में गोली लग गई है। गोलीबारी की घटना रोह थाना क्षेत्र के रोह बाजार की बताई जाती है ।
वहीं, गोलीबारी में घायल व्यक्ति को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में गोलीबारी में घायल शख्स की मौत हो गई है। मृतक रोह थाना क्षेत्र के रोह बाजार के निवासी जेठन महतो का पुत्र कृष्ण महतो बताया जाता है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गिरफ्तार युवक रोह थाना क्षेत्र के कोयरी टोला का निवासी निशांत कुमार बताया जाता है। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ कर रही है।
फिलहाल हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी में जुट गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।