नवादा में इंसानियत शर्मसार : नहीं पूरी हुई डिमांड तो दहेज लोभियों ने गर्भवती को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

Edited By:  |
Reported By:
 Dowry greedy people beat pregnant woman to death  Dowry greedy people beat pregnant woman to death

NAWADA :नवादा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जिले के थाली थाना क्षेत्र के महुगाय गांव में दहेज लोभियों ने 7 माह की गर्भवती महिला को पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान महुदाय गांव निवासी सत्यम कुमार की पत्नी स्नेहा कुमारी के रूप में हुई है।

नवादा में इंसानियत शर्मसार

मृतका के मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, बेटी की मौत की सूचना पर परिजन मृतका के ससुराल पहुंचे तो उनके साथ भी ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है। मृतका के मायके वालों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वहीं, सूचना पर पहुंची थाली थाना की पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में दीवान पलंग, रुपये आदि की मांग कर रहे है। डिमांड नहीं पूरी होने पर गर्भवती को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतका के परिजनों ने पति, सास-ससुर समेत 8 लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के कजूर गांव के रहने वाले स्व. दयानंद पाण्डेय ने अपनी बेटी स्नेहा का विवाह नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र के महुगाय गांव के रहने वाले ललन पाण्डेय के पुत्र सत्यम कुमार से किया था। बताया जा रहा है कि स्नेहा 7 महीने की गर्भवती थी दहेज में दीवान, पलंग, रुपये आदि की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पीड़िता के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए महिला की सास टुनी देवी, ससुर ललन पंडित, पति सत्यम पाण्डेय, नंदोसी प्रिंस पाण्डेय, मिठू पाण्डेय, शिंटू, ननद ब्यूटी और खुशबू के खिलाफ दहेज हत्या का थाली थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह घटना समाज में बढ़ती दहेज की घटनाओं का एक और उदाहरण है। दहेज के कारण महिलाओं के साथ हो रही हिंसा और अत्याचार को रोकने के लिए समाज और कानून को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हमें एकजुट होकर इस समस्या का समाधान निकालना होगा। इस दुखद घटना ने एक बार फिर से समाज में दहेज प्रथा और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों की गंभीरता को उजागर किया है।