Bihar : नवादा में पैक्स चुनाव को लेकर डीएम ने किया बूथ का निरीक्षण, बीएलओ को दिया बड़ा निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
 DM inspected the booth regarding PACS elections in Nawada  DM inspected the booth regarding PACS elections in Nawada

NAWADA : नवादा में आगामी 26 नवम्बर को 5 प्रखंडों में पैक्स चुनाव होंगे। पूर्व की तरह चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाएंगे। पैक्स चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। डीएम रवि प्रकाश ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुरहा, मध्य विद्यालय ओढनपुर आदि में बने बूथों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान मतदाताओं के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिया कि डोर-टू-डोर जाकर नए मतदाताओं विशेष कर महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि नवादा में कुल 64 पैक्स के लिए कुल 187 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 1 लाख 14 हज़ार 54 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है जबकि मतगणना अगले दिन होगी।

इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। डीएम रवि प्रकाश ने यह स्पष्ट कर दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी गड़बड़ी होने पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।