BIG BREAKING : हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से की मुलाकात, राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा किया पेश, जानिए किस दिन लेंगे शपथ
Edited By:
|
Updated :24 Nov, 2024, 04:31 PM(IST)
RANCHI : झारखण्ड के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद अब हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। अब से थोड़ी देर पहले उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की है और सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान हेमंत सोरेन से सबसे पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया। फिलहाल राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक सीएम का दायित्व सौंपा है। इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज करने के एक दिन बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रविवार को I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक हुई। इस बैठक में उन्हें नेता चुना गया।
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ ग्रहण करेंगे