Bihar : बिहार उपचुनाव के नतीजों के बाद एक्शन में CM नीतीश, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Edited By:  |
 CM Nitish inspected Danapur-Bihta elevated road  CM Nitish inspected Danapur-Bihta elevated road

PATNA :बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से गदगद सीएम नीतीश अब पूरी तरह एक्शन में आ गये हैं। रिजल्ट आने के एक दिन बाद ही सीएम नीतीश बिहटा में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य में लगी सिगल इंडिया कंपनी के दफ्तर पहुंचे और अधिकारियों से इस प्रोजेक्ट के संबंध में बातचीत की।

इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग के सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना का पहला फेज दिसंबर तक पूरा किया जाए ताकि दानापुर से बिहटा के कन्हौली तक यातायात सुचारू हो सके और लोगों को भीषण जाम से राहत मिले। उन्होंने आगे फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने पर जोर दिया।

लोगों को मिलेगी जाम से राहत

20 किलोमीटर लंबी दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए अहम माना जा रहा है। वर्तमान में निर्माण कार्य के कारण बिहटा में रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे स्थानीय लोग और वाहनों के यात्री परेशान हैं। मुख्यमंत्री ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कार्य में बाधा कम करने के निर्देश दिए।

जल्द पूरा होगा काम

निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि काम तेज गति से चल रहा है और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने बिहटा स्थित SDRF मुख्यालय का भी दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक की।

स्थानीय निवासियों की उम्मीदें बढ़ीं

मुख्यमंत्री के दौरे और निर्देशों के बाद क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।