देवघर में पोषण पखवाड़ा का आयोजन : डीसी ने स्वस्थ व कुपोषण मुक्त समाज बनाने को लेकर जागरुकता रथ किया रवाना

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai poshan pakhwara ka aayojan deoghar mai poshan pakhwara ka aayojan

देवघर : दूषित वातावरण में स्वस्थ समाज और कुपोषण मुक्त जिला कैसे बने इसको लेकर मंगलवार को उपायुक्त ने जागरूकता रथ को रवाना किया. दरअसल 2018 से प्रत्येक वर्ष केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष 9 से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा आयोजित हो रही है. इसी के तहत देवघर समाहरणालय में भी पोषण जागरूकता रथ को डीसी विशाल सागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इन लोगों को करेगा जागरूक

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जन समुदाय तक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधी जानकारी और इसका प्रचार हो इसके लिए पोषण पखवाड़ा आयोजित की जाती है. खासकर गर्भावस्था,शिशु, बचपन और किशोरावस्था के समय क्या आहार लें या किस प्रकार से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है. यह रथ जिले के विभिन्न पंचायत, गांव,हाट बाजार में जाकर खासकर महिलाओं के पोषण स्वास्थ्य एवं देखभाल संबंधी जानकारी दी जाएगी.


Copy