Bihar : लाठीचार्ज के विरोध में पीयू के छात्रों का आंदोलन तेज, होगी अनिश्चितकालीन बंदी!, छात्रों ने बुलंद की आवाज़
PATNA : पटना यूनिवर्सिटी में लाठीचार्ज के विरोध में छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है। लाठीचार्ज के खिलाफ चल रहे आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए अब अनिश्चितकालीन बंदी की जा रही है। लाठीचार्ज के विरोध में छात्र लगातार अपनी आवाजें बुलंद कर रहे हैं।
गुरुवार को भी सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कुलपति कार्यालय और यूनिवर्सिटी कैंपस का घेराव किया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। विरोध-प्रदर्शन के बीच कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती भी की गयी थी।
दरअसल, बीते दिनों पीयू छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया था और कहा गया था कि पीयू छात्र संघ चुनाव समय से नहीं कराने पर कॉलेज कैंपस का लोकतांत्रिक माहौल खराब हो गया है। कॉलेज कैंपस में आए दिन हिंसक घटनाएं हो रही हैं लिहाजा जल्द पीयू छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित की जाए।
छात्रों का कहना है कि उनका अपना कोई संघ भी नहीं है। आगामी 5 दिनों के भीतर छात्र संघ चुनाव नहीं कराया जाएगा तो बड़े आंदोलन की तरफ बढ़ेंगे।