'राहुल गांधी भारत विरोधी टूलकिट का हिस्सा' : मंत्री संतोष सुमन का बड़ा बयान, कहा : अडानी मुद्दे को तूल देना संयोग नहीं

Edited By:  |
Reported By:
 Minister Santosh Sumans big statement on Rahul Gandhi in Adani case  Minister Santosh Sumans big statement on Rahul Gandhi in Adani case

PATNA :बिहार के प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसे विपक्षी दल देश के एक प्रमुख उद्योगपति पर अनर्गल आरोप लगा कर भारतीय पूंजी बाजार और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर हमला कर रहे हैं। राहुल गांधी भारत विरोधी टूलकिट का हिस्सा बन कर निवेशकों का भरोसा तोड़ना चाहते हैं।

'राहुल गांधी भारत विरोधी टूलकिट का हिस्सा'

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक स्वदेशी कंपनी पर लगे आरोप का बचाव करने की बजाए अपने देश के उद्योगपति के खिलाफ माहौल बना एक दिन में 2.5 करोड़ छोटे निवेशकों को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। डॉ. सुमन ने कहा कि राहुल गांधी का अमेरिकी अदालत में दायर एक आरोप-पत्र के आधार पर भारतीय कंपनी (अडाणी समूह) के विरुद्ध बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण और गैरजिम्मेदाराना आचरण है।

अडाणी मुद्दे को तूल देना संयोग नहीं

डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि संसद का सत्र शुरू होने से पहले हर बार कांग्रेस और उसके मित्र दल जॉर्ज सोरेस जैसे विदेशी आकाओं के इशारे पर देश में आर्थिक-राजनीतिक अस्थिरता का वातावरण पैदा करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि जब संयुक्त अरब अमीरात और रूस के बाद गुयाना के प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने वाला 18वां देश बन रहा है, तब उनकी विश्वसनीयता खत्म करने का राहुल गांधी का दावा सूरज पर थूकने जैसी हरकत है।