नवादा में दंपती ने रची लूट की झूठी साजिश : पुलिस ने किया गिरफ्तार, सख्ती से पूछताछ में हुआ खुलासा
NAWADA :नवादा के एक दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दंपती ने धमौल थाना में लूट की झूठी साजिश रचने और पुलिस को झूठी लूट की कहानी सुनाकर गुमराह करने के कांड में गिरफ्तार किया है। आवेदिका नीतू कुमारी द्वारा आवेदन दिया गया था कि 25 अगस्त की शाम करीब 7 बजे नीतू कुमारी अपने पति विकास कुमार के साथ शेखपुरा से नवादा की ओर लौट रही थी, इसी क्रम में नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के बड़े पुल के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा 80 हजार रुपये तथा सोने की चेन लूट ली गई। इस संदर्भ में पुलिस ने कांड संख्या 89/ 24 दर्ज की थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंबरिश राहुल के निर्देशनुसार एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान तथा ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने लूट की झूठी साजिश रचने और पुलिस को गुमराह करने मामले में दंपती को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि मामले की गहनता से पूछताछ में पता चला कि दंपती के साथ कोई भी लूट की वारदात नहीं हुई, जिस पर पुलिस ने दंपती से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आवेदक नीतू कुमारी के पति विकास कुमार ने एक साल पूर्व जमुई के रहने वाले रौशन कुमार से 2 लाख रुपये बिटकॉयन में इन्वेस्ट करने हेतु उधार लिया था लेकिन कुछ दिनों में एसटीए की कीमत कम हो जाने की वजह से रौशन अपने पैसा वापस मांग रहा था।
उधर, परेशान होकर विकास कुमार द्वारा रौशन कुमार को फंसाने के लिए योजना बनाकर विकास में अपनी पत्नी नीतू कुमारी द्वारा धमौल थाना में लूट की झूठी कहानी सुनाकर रौशन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गिरफ्तार दंपती चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलार गांव के निवासी विकास कुमार और नीतू कुमारी बताई जाती है।