Bihar News : नवादा में आहर में डूबने से बच्चे की हुई मौत, गांव में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
NAWADA :नवादा में आहर में स्नान करने गए एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। बाद में ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। वहीं, घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आहर में डूबने से बच्चे की हुई मौत
बताया जा रहा है कि नवादा के नरहट थाना क्षेत्र के राधे बीघा गांव के रहने वाला मनीष कुमार, पिता मिथिलेश राजवंशी गांव के पास आहर में स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चला गया, जिसकी वजह से वह डूब गया और फिर उसकी मौत हो गयी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और गोताखोर मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को बाहर निकाला। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।