BIG BREAKING : नवादा में दबंगों का क़हर, महादलित परिवार के करीब 30 घरों में लगायी आग, कई राउंड की फायरिंग, इलाके में तनाव व्याप्त
NAWADA : नवादा में दबंगों ने क़हर बरपाया है। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव के कृष्णा नगर में दबंगों ने महादलित परिवार के करीब 30 घरों को आग के हवाले कर दिया है। वहीं, दबंगों ने इलाके में फायरिंग कर दहशत फैला दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। वहीं, बिहार की सियासत भी एकबार फिर गरमा गयी है।
नवादा में दबंगों का क़हर
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बड़ी तादाद में पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अभिनव धीमान भी घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं, घटना में शामिल नामजद सहित 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है मामला
मिल रही जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना भूमि विवाद से जुड़ी हुई है। हालांकि, अगलगी की इस घटना में कोई हताहत नहीं है। दबंगों के इस क़हर के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित परिवार दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। अगलगी की इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी।
सैकड़ों लोग हुए बेघर
इस घटना के बाद सैकड़ों परिवार बेघर होकर रोड पर आ गए है। बताया जा रहा है कि इस टोले में लगभग 100 घरों से अधिक महादलित परिवार रह रहे थे। आरोप है कि पास में स्थित प्राणबिगहा गांव के दबंग व्यक्ति नंदू पासवान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर कहर बरपाया है। कई लोगों के साथ मारपीट की गई है।
बताया जाता है कि कई राउंड गोलियां भी चली हैं। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा को बरामद किया है। मौके पर नवादा डीएसपी अनोज कुमार, हिसुआ डीएसपी सुनील कुमार और एसडीएम अखिलेश प्रसाद समेत कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है।