Bihar News : नवादा में महादलित सामुदायिक भवन की जमीन पर दबंगों की टेढ़ी नजर, वर्कशेड निर्माण में डाली जा रही बाधा
NAWADA : नवादा में महादलित विकास मिशन के तहत सामुदायिक भवन सह वर्कशेड के निर्माण कार्य को चालू कराने की मांग कर रहें है। लगभग 400 महादलित अनुसूचित जाति परिवार के लोगों के लिए महादलित विकास मिशन के तहत सामुदायिक भवन सह वर्क सेड के निर्माण हेतु अनुशंसा प्राप्त है लेकिन उक्त स्थल पर दबंगों की टेढ़ी नजर है।
हिसुआ नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 महादेव मोड़ स्थित खाता नंबर 889 प्लॉट नंबर 2645 रकबा 0.10 एकड़ है। उक्त भूमि पर जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय का पत्रांक 2007 महा. मिशन के तहत सामुदायिक भवन का वर्कशीट निर्माण हेतु अनुसंशा प्राप्त है तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा सदर के कार्यालय का पत्रांक 174 के आलोक में नगर पंचायत हिसुआ स्थित वार्ड नंबर 14 वर्तमान वार्ड नंबर 20 में महादलित परिवार हेतु सामुदायिक भवन सह वर्कशेड के निर्माण के लिए अनुशंसा प्राप्त है लेकिन उक्त स्थल पर सामुदायिक भवन सह वर्क शेड के निर्माण में कुछ असमाजिक लोगों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है।
इसकी शिकायत महादलित मिशन के अध्यक्ष बनवारी राम ने अंचलधिकारी समेत नवादा सांसद डॉ. विवेक ठाकुर से लिखित शिकायत कर असामाजिक तत्वों के द्वारा रोक लगाए गए कार्य को प्रारंभ करने की मांग की गई है, वहीं, इसकी शिकायत पर हिसुआ के अंचलाधिकारी ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया। कई दिन गुजर जाने के बाद भी न कोई रिपोर्ट दिया गया और न ही रोके गए कार्य को प्रारंभ किया गया, जिससे महादलित विकास मिशन के तहत सामुदायिक भवन सह वर्कशेड के निर्माण कार्य अभी तक बाधित हैं।
महादलित मिशन के अध्यक्ष बनमारी राम ने उक्त भूमि पर सरकारी कार्य तथा सामुदायिक भवन सह वर्कशेड के निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले असमाजिक व्यक्तियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की मांग की गई है।