BREAKING : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प-पत्र-2, केजी से PG तक फ्री शिक्षा देने का बड़ा वादा, जानिए और क्या है खास
NEW DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए बीजेपी ने संकल्प-पत्र-2 जारी कर दिया है और दिल्ली को विकसित बनाने के लिए जनता से कई बड़े वादे किए हैं।
बीजेपी ने जारी किया संकल्प-पत्र-2
बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव को लेकर संकल्प-पत्र-2 जारी किया। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प-पत्र दिल्ली को विकसित करने वाला है। इसके साथ ही बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी। सरकार बनने के बाद बीजेपी जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराएगी। केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में 'मिडिल मैन' को खत्म किया है।
करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति
इसके साथ ही बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दो टूक अंदाज में कहा कि "हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी। हम दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे। बीजेपी की जहां भी सरकारें रही, जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु में रहा है।"
इसके साथ ही बीजेपी नेता ने स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर घोटालेबाज बच नहीं पाएंगे। केंद्र में भी हमारी सरकार ने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया है, वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी है। आम आदमी पार्टी सरकार के किए गए घोटाले की हम जांच कराएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कैग की रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी की सरकार के घोटाले का जिक्र है। पिछले 10 सालों में दिल्ली में कई घोटाले हुए हैं।
KG से PG तक मुफ्त शिक्षा का वादा
इसके साथ ही बीजेपी के संकल्प-पत्र-2 में शिक्षा व्यवस्था का भी जिक्र है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार KG से PG तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने का काम करेगी। 'आप' सरकार ने 5 साल में सिर्फ 5 एससी छात्र को छात्रवृत्ति दी है। उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार बनने पर दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे और 2 बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति भी करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि 3 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर फ्री दिया गया। दिल्ली में सरकार बनने पर डॉ. बीआर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत IIT, स्किल सेंटर्स और पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे अनुसूचित जाति के छात्रों को 1,000 का प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
(नई दिल्ली से अंकित त्रिवेदी की रिपोर्ट)