Bihar News : NHM कर्मियों के साथ बदसलूकी, बीजेपी नेताओं ने की हाथापायी, जमकर हुआ बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
 BJP leaders scuffle with NHM workers  BJP leaders scuffle with NHM workers

KATIHAR :कटिहार नगर भवन में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बीजेपी नेताओं ने जमकर हाथापाई की है। दरअसल, एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी बीते कुछ दिनों से अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इसी कड़ी में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के कटिहार आगमन की सूचना पाकर सभी एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी नगर भवन पहुंचे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मिलकर अपनी मांग को लेकर घेराव कर रहे थे। इस दौरान एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लिए हुए थे और अपनी मांगों को लेकर नारे लगा रहे थे। इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल जैसे ही नगर भवन पहुंचे, एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी प्रदेश अध्यक्ष से मिलने की कोशिश करने लगे।

इसी दौरान भाजपा नेताओं ने एनएचएम संविदा कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। अब एनचएम संविदा स्वास्थ कर्मी भाजपा नेता द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।