CM Nitish Pragati Yatra : मुंगेर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा आज, 438 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

Edited By:  |
 CM Nitish Pragati Yatra in Munger today  CM Nitish Pragati Yatra in Munger today

CM Nitish Pragati Yatra :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज मुंगेर में है, जहां वे 438 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे लगभग 1000 करोड़ की लागत से क्रियान्वित की जाने वाली योजना का शिलान्यास व घोषणा करेंगे।

CM नीतीश रिंग रोड का करेंगे शिलान्यास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रोग्राम की शुरुआत तारापुर के रणगांव से होगी। यहां CM नीतीश 100 करोड़ की लागत से बनने वाले रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा यहां के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे ऋषिकुंड पहुंचेंगे। यहां वे पर्यटन स्थल का अवलोकन करेंगे और इसके सुंदरीकरण से जुड़ी 22 करोड़ की योजना का शिलान्यास करेंगे।

15 स्टॉल का करेंगे निरीक्षण

फिर मुख्यमंत्री नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के चरौन गांव पहुंचेंगे। यहां वे खेल के मैदान सहित कुल 4.30 करोड़ की लागत से पूर्ण की गई योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभाग द्वारा बनाए गए 15 स्टॉल का निरीक्षण करेंगे।

100 बेड के मॉडल अस्पताल का करेंगे लोकार्पण

CM नीतीश कुमार सदर अस्पताल भी जाएंगे, जहां 32 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 100 बेड के मॉडल अस्पताल और 10 बेड के ICU का लोकार्पण करेंगे। फिर वे किला परिसर स्थित राजारानी तालाब जाएंगे। यहां 6.50 करोड़ की लागत से इस तालाब के सुंदरीकरण का कार्य और करीब छह करोड़ की लागत से जिला परिषद कार्यालय परिसर में तैयार डीपीआरसी भवन का लोकार्पण करेंगे।

राजारानी तालाब का करेंगे उद्घाटन

प्रमंडलीय मुख्यालय में एक आदर्श पार्क के रूप में राजारानी तालाब को तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। 6 फरवरी से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसमें मत्स्य पालन होगा। नौका विहार की भी सुविधा होगी। स्थानीय लोग यहां नौकायन का मजा उठा सकेंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।