Bihar News : नवादा में धू-धू कर जल गयी सड़क किनारे खड़ी बाइक, मचा हड़कंप, जलकर हुई खाक
Edited By:
|
Updated :13 Aug, 2024, 04:22 PM(IST)
Reported By:
NAWADA : नवादा शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार छाय रोड स्थित रेलवे गुमटी के पास अचानक एक बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बाइक को अपनी आगोश में ले लिया। इस दौरान आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
धू-धू कर जलने लगी सड़क किनारे खड़ी बाइक
इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। तुरंत ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वहीं, सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बाइक धू-धू कर स्वाहा हो गयी। फिलहाल अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।