गोपालगंज में सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े बड़ी लूट : अंधाधुंध फायरिंग कर 30 लाख के गहने लूट अपराधी फरार, इलाके में मचा कोहराम, SIT गठित
GOPALGANJ :गोपालगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जहां दो बाइक पर सवार 4 की संख्या में बेख़ौफ़ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी से गहने सहित लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। ये घटना सासामुसा स्थित सोनी ज्वेलर्स दुकान की है।
सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े बड़ी लूट
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस सदर SDPO प्रांजल कुमार मामले की जांच में जुट गए है। सोनी ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार का कहना है कि वे अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और जान मारने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।
SIT गठित
दुकान में रखे करीब 25 से 30 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस मामले में सदर SDPO प्रांजल कुमार ने बताया कि कुचायकोट के सासामुसा स्थित सोनी ज्वेलर्स में चार अपरधियों ने लूट की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जल्द ही अपरधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट)