BIG BREAKING : रांची में प्राइवेट स्कूल के बच्चे के साथ ज्यादती, BIT मेसरा टीओपी में FIR दर्ज, आरोपी चालक गिरफ्तार

Edited By:  |
big breaking big breaking

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां एक निजी स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ाई कर रहे चार वर्षीय बच्चे के साथ कैब ड्राइबर द्वारा गलत काम किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद बच्चे की मां ने बीआईटी मेसरा टीओपी में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइबर को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.

पुलिस की ओर से नहीं मिली सहयोग,एफआईआर में स्कूल प्रबंधन को बचाया गया

घटना के संबंध में निजी स्कूल में पढ़ रहे छात्र की मां ने बताया कि सबसे पहले मैंने स्कूल के प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की लेकिन उनकी तरफ से किसी तरह का सहयोग और कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद बच्चे को लेकर बीआईटी मेसरा टीओपी में शिकायत दर्ज करने के लिए दो दिनों तक परेशान होना पड़ा. वहीं टीओपी में कई बार मेरे चार वर्षीय बच्चे से बयान लिया गया. किसी तरह पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन स्कूल प्रबंधन के किसी व्यक्ति को इस पूरे मामले में शामिल नहीं किया है. जबकि हम अपने बच्चे को स्कूल पर भरोसा जता कर भेजते हैं. इसके साथ स्कूल वेन से ही बच्चे का आना जाना हुआ करता था. लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को बचाने की पूरी कोशिश की है.

झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग ने कहा होगी उचित कार्रवाई

झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने कहा कि इस घटना को लेकर आयोग गंभीर है. मामला संज्ञान में आया है. आयोग उचित कार्रवाई करने के साथ बच्चे परिवार से मिलने का काम करेगा. वहीं अगर बच्चे के परिवार के लोग सुरक्षा की माँग करते हैं,तो आयोग की तरफ से उनके परिवार को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाएगी.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट ---