रांची में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की बैठक : कहा, मिलेट्स उगाने वाले किसानों को दी जाएगी प्रति क्विंटल 3 हजार रुपये
Edited By:
|
Updated :19 Dec, 2024, 04:59 PM(IST)
Reported By:
रांची: झारखंड के मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की नेपशुपालन भवन में गुरुवार को विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कृषि विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि मिलेट्स जो किसान उगाते हैं, उनको प्रति क्विंटल3हजार की राशि दी जाएगी. आज लोहरदगाFPOको15लाख का चेक दिया गया है.FPOके जरिए किसान अपनी आय बढ़ा पाएंगे. यही वजह है किFPOमें विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
मंत्री ने कहा विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है किसानों के पास सही समय पर बीज नहीं मिल पाता है और सही क्वालिटी के बीज नहीं मिल पाता है. इसको देखते हुए आज 10 गांव को मिलाकर बीज ग्राम का निर्माण किया जा रहा है जिसके साथ आज MOU किया गया है. इसका मकसद है राज्य के किसानों की उन्नति हो.