नवादा में हुआ बड़ा हादसा : आहर में डूबे 4 बच्चे, दो की मौत, गांव में मची चीख-पुकार

Edited By:  |
Reported By:
Big accident happened in Nawada Big accident happened in Nawada

NAWADA :नवादा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के केंदुआ टांड़ गांव से सटे आहर में गौरी-गणेश की मूर्ति विसर्जन करने गए 4 बच्चे गहरे पानी में समा गये। वहीं, बच्चों द्वारा शोर शराबे के बाद स्थानीय लोगों ने पानी में डूब रहे दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। वहीं, 2 बच्चियों की मौत गहरे पानी में डूब जाने से हो गई।

इधर, मौत की खबर सुनते ही परिवारवालों के बीच चीख-पुकार मच गयी। जानकारी के अनुसार हरितालिका तीज पर्व पर गौरी-गणेश मूर्ति को विसर्जन करने बच्चे गांव से सटे आहर में गए थे, तभी यह हादसा हुआ। मृत बच्चों की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के केंदुआ टांड़ गांव के निवासी कैलाश मांझी की 15 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी, विशेश्वर मांझी की 15 वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी बताई जाती है।

सूचना मिलते ही सिरदला थाना की पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी ली और कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, आहर से एक साथ दो-दो बच्चों का शव मिलते ही परिजनों सहित ग्रामीणों की चीख-पुकार से पूरे इलाके में कोहराम मच गया।