नवादा में धर्म परिवर्तन का खेल : VHP और बजरंग दल ने किया बवाल, बंद करायी प्रार्थना सभा, ईसाई मिशनरी के लोगों से हुई तीखी बहस

Edited By:  |
Reported By:
Bajrang Dal ruckus over religious conversion in Nawada Bajrang Dal ruckus over religious conversion in Nawada

NAWADA :नवादा में धर्म परिवर्तन कराने का मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। नवादा में एकबार फिर बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया है और विरोध प्रदर्शन किया है।

ये पूरा मामला नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ के पास की है, जहां धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष यीशु की प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे।

वहां मौजूद लोगों की माने तो वे ईसाई मिशनरी का प्रचार-प्रसार कर रहे है। वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो ये लोग लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गयी है। पुलिस कुछ लोगों को अपने साथ थाने ले गयी है और प्रार्थना सभा को बंद करा दिया है।

वहीं, क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोगों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है। इधर, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि यहां धर्मांतरण कराया जा रहा है। धर्म परिवर्तन करने के लिए गरीबों को लालच दिया जा रहा है और उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा है। बीमारी ठीक करने का बहाना बनाकर लोगों को बुलाया जाता है और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और ईसाई मिशनरी के लोगों के बीच जमकर बहस भी हुई।