Bihar News : नवादा में हथियार लेकर बाजार में दबंगई दिखाना पड़ा भारी, दो भाइयों ने बहादुरी दिखाते हुए निकाल दी सारी हेकड़ी
NAWADA :नवादा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाथ में हथियार लिए हिसुआ थाना के पास स्थित सब्जी मंडी में भौकाल दिखा रहा था। वहीं, उसकी दबंगई से परेशान दो भाइयों ने युवक को पकड़ कर बंदूक छीन लिया और स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। हालांकि, दो भाइयों के भारी पड़ता देख युवक मौके से फरार हो गया।
हथियार लेकर बाजार में भौकाल मारना पड़ा भारी
ये पूरा मामला नवादा के हिसुआ बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास का है, जहां दो सब्जी विक्रेताओं के बीच दुकान लगाने को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गयी। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पिता ने अपने पुत्र को बुलाया। वहीं, पुत्र बंदूक लेकर पिता के पास पहुंचा और हाथ में बंदूक लिए भौकाल दिखाने लगा और अपनी दुकान लगाने को कहा।
दो भाइयों ने निकाल दी सारी हेकड़ी
वहीं, पहले से सब्जी की दुकान लगा रहे दो भाई उसकी दबंगई से परेशान होकर हिम्मत जुटा उसके हाथ से बंदूक छीन लिए और फिर थाने में ले जाकर पुलिसकर्मियों को सुपुर्द कर दिया। हालांकि, इस दौरान युवक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव निवासी गोलू कुमार हिसुआ बाजार स्थित सब्जी मार्केट में कई सालों से अपनी सब्जी की दुकान लगाता है।
वहीं, असमा गांव के दिनेश महतो ने उसे अब यहां दुकान नहीं लगाने को कह गालीगलौज कर उसकी सब्जियों को सड़क पर फेंकने लगा, इसका विरोध करने पर गोलू कुमार के साथ मारपीट भी की गई। वहीं, इस बीच दिनेश महतो का पुत्र कुंदन कुमार बंदूक लेकर पहुंच गया और भौकाल दिखाने लगा। फिलहाल पुलिस हथियार जब्त कर आरोपी युवक कुंदन कुमार की तलाश में जुट गई है।