Bihar : पप्पू यादव और मंत्री लेसी सिंह में वाकयुद्ध शुरू!, JDU ने पूर्णिया सांसद को दी सीधी चुनौती, कहा : सुधार लें भाषा की मर्यादा, नहीं तो.....
PURNIA :पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव और मंत्री लेसी सिंह के बीच राजनीतिक वाक युद्ध शुरू हो गया है। पिछले दिनों सांसद पप्पू यादव द्वारा मंत्री लेसी सिंह पर व्यक्तिगत और राजपूत जाति पर जातिगत कटाक्ष करने पर जेडीयू के कई वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री लेसी सिंह के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और सांसद पप्पू यादव को चुनौती दी।
पप्पू यादव और मंत्री लेसी सिंह में वाकयुद्ध!
जेडीयू के स्टेट पॉलिटिकल कन्वेनर एसके विमल ने कहा कि पप्पू यादव रुपौली विधानसभा चुनाव के समय से मंत्री लेसी सिंह पर व्यक्तिगत और राजपूत जाति के नाम पर कटाक्ष कर रहे हैं। वह अपनी भाषा की मर्यादा को सुधार लें, नहीं तो उन पर मानहानि का मुकदमा करेंगे।
"युद्ध का नहीं...बुद्ध का है जमाना"
पप्पू यादव युद्ध की बात करते हैं तो यह युद्ध का जमाना नहीं बल्कि बुद्ध का जमाना है। अगर वह युद्ध की चुनौती देंगे तो जेडीयू कार्यकर्ता भी उनकी चुनौती स्वीकार करते हैं। जब जहां जैसे कहेंगे..हम तैयार हैं। इस मौके पर जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर यादव, प्रदेश स्तर के नेता मनोज पासवान, रजनीश टुडू, गोपाल ठाकुर, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम कमाली ने भी पप्पू यादव को मर्यादा में रहकर बात करने और क्षेत्र का विकास करने की नसीहत दी और कहा कि पप्पू यादव सभी के सांसद हैं। वह पूर्णिया के विकास की बात करें।