बिहार के नए शिक्षा मंत्री बनें विजय चौधरी : CM के हैं खासमखास, केके पाठक के साथ करेंगे इस विभाग में विकास

Edited By:  |
 Vijay Chaudhary becomes the new education minister of Bihar CM is special, will develop this department with KK Pathak  Vijay Chaudhary becomes the new education minister of Bihar CM is special, will develop this department with KK Pathak

पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। शिक्षा विभाग जेडीयू के विजय चौधरी को दिया गया है। विजय कुमार चौधरी CM नीतीश के काफी करीबी माने जाते हैं। वहीं शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक के साथ अब मंत्री विजय कुमार चौधरी भी सूबे में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे।


अधिसूचना में बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन एवं ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं। बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजय कुमार सिन्हा के जिम्मे कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खनन एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी होगी।


बिहार के नए स्वास्थ्य मंत्री बनें सम्राट चौधरी : CM नीतीश कुमार ने किया विभागों का बंटवारा, अधिसूचना जारी

वहीं सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी इस सरकार में विजय कुमार चौधरी को दी गई है। उन्हें इसके अलावा जल संसाधन विभाग, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले गठबंधन की सरकार में शिक्षा मंत्री आलोक मेहता थे।