बिहार विधानसभा में आरक्षण पर हंगामा : विपक्ष का वॉकआउट, तेजस्वी और डिप्टी CM सम्राट चौधरी में हुई बहस, सदन का माहौल दिखा गरम

Edited By:  |
 Uproar over reservation in Bihar Assembly  Uproar over reservation in Bihar Assembly

PATNA :बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन था लिहाजा आज विधानसभा में रिजर्वेशन के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विपक्ष ने वॉकआउट भी किया। सदन के बाहर तेजस्वी ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार को घेरा और कहा कि सब संगत का असर है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को हमलोग ठीक करते हैं और वो वापस वैसे ही हो जाते हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 65% आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि "महागठबंधन सरकार ने 65% आरक्षण दिया लेकिन भाजपा ने इसे कोर्ट में चुनौती देकर निरस्त करवाया।" उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है।

वहीं, भाजपा नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि 65% आरक्षण का फैसला नीतीश कुमार के शासनकाल में हुआ था। उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि "15 साल सत्ता में रहते हुए आपने ओबीसी और ईबीसी को क्या आरक्षण दिया?"

शराबबंदी पर भी गरमाया मुद्दा

शराबबंदी पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि "बिहार में हर ब्रांड की शराब आसानी से उपलब्ध है। पुलिस वाले खुद इसे पहुंचाने में लगे हैं। गरीबों पर कार्रवाई हो रही है और बड़े अपराधी बच रहे हैं।" सरकार ने सदन में जानकारी दी कि 2016 से अब तक जहरीली शराब से 156 मौतें हुई हैं। इसके बाद तेजस्वी यादव खड़े हुए उन्होंने कहा कि '156 मौतें तो 3 महीने में हुई हैं।'

लिंगानुपात पर भी सवाल

सीएम के गृह जिले नालंदा में लिंगानुपात में गिरावट का मुद्दा भी सदन में उठा। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने आंकड़ें प्रस्तुत करते हुए बताया कि "2021-22 में प्रति हजार बेटियों की संख्या 914 थी, जो अब घटकर 882 हो गई है।" सरकार ने इसे रोकने के लिए प्रयास जारी रखने की बात कही। आरक्षण और शराबबंदी जैसे मुद्दों पर तीखी बहस के बीच सदन का माहौल गरम रहा। विपक्ष ने सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश की लेकिन सरकार ने अपने फैसलों का बचाव किया।