Bihar : पटना यूनिवर्सिटी में जल्द हो छात्र संघ चुनाव, आइसा की बड़ी मांग, कहा : छात्रों पर हुए मुकदमें वापस ले प्रशासन
Edited By:
|
Updated :26 Nov, 2024, 04:03 PM(IST)
Reported By:
PATNA : पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव अविलंब करवाने की मांग आइसा ने किया है। आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीरज यादव और सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय में छात्र अनशन कर रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अनसुना कर रहा है। बिहार में भाजपा जदयू की सरकार छात्रों की मांग सुनने की बजाए उनपर लाठी चला रही है तथा मुकदमे दर्ज़ कर रही है।
विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को दूर करने की बजाए कुलपति महोदय तानाशाही कर रहे हैं। राजभवन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग आइसा करता है। छात्र संघ चुनाव के नाम पर फंड छात्रों से लिया जा रहा है लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा है। छात्र संघ के बिना विश्वविद्यालय चल रहा है। भाजपा जदयू विश्वविद्यालयों को बर्बाद करने की साजिश कर रही है।